Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRising Mutual Fund and Share Investments Raise Concerns for Banks and Investors

शेयर बाजार में बढ़ रहा निवेश, बैंकों के सामने पूंजी जुटाने की चुनौती

लोग अब बैंकों की जमा योजनाओं के बजाय म्यूचुअल फंड और शेयर में निवेश कर रहे हैं। वित्त मंत्रालय और आरबीआई ने इस पर चिंता जताई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बैंकों की जमा योजनाओं की जगह लोग अब म्यूचुअल फंड और शेयर खरीदने में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं। इसको लेकर आरबीआई से लेकर वित्त मंत्रालय चिंता जता चुका है। चिंतित होना भी जायज है, क्योंकि आंकड़े बता रहे हैं कि लोग अपनी जमा पूंजी को बैंक की जगह अन्य विकल्पों में निवेश कर रहे हैं, जहां पर उन्हें अच्छा रिटर्न मिल रहा है। यही कारण है कि बीते वित्तीय वर्ष में रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में लोगों ने जमकर निवेश किया है लेकिन मौजूदा स्थिति को विशेषज्ञ बैंक और निवेशकों के लिहाज से सही नहीं मानते हैं। वित्त मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट से पता चलता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट्स) में 421 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही, लोगों ने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट में भी अच्छी संख्या में पैसा लगाया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोई निवेश नहीं हुआ था लेकिन 2023-24 में करीब पांच हजार करोड़ रुपया रियल एस्टेट से जुड़े ट्रस्ट में आया है। इंफ्रास्ट्रक्टर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। यह दोनों ट्रस्ट सेबी के पास पंजीकृत हैं, जिन्हें वर्ष 2014 में भारत के अंदर पैसा जुटाने की मंजूरी दी गई थी। 31 मार्च 2024 तक 24 इनविट्स पंजीकृत थे, जिसमें से 19 सेबी के साथ पंजीकृत हुए थे। उससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 20 पंजीकृत हुए थे। इसी तरह से रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट में पांच सूचीबद्ध हुए। उससे पहले वर्ष में इनकी संख्या चार रही थी। इसे पता चलता रहा है कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के तमाम विकल्प पैदा हो रहे हैं, जिससे लोग उनमें पैसा लगा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बैंकों के सामने पूंजी जुटाने की चुनौती है।

-------------------

निवेशों द्वारा लगाए गए पैसे की स्थिति

वित्तीय वर्ष आरईआईटीएस आईएनवीआईटीएस कुल योग

2022-23 0 6360 6360

2024-24 5905 33119 39024

-----------

बैंक और निवेश दोनों के लिए खतरे की घंटी

बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ अश्विनी राणा कहता है कि मौजूदा समय बैंक और निवेशकों के लिहाज से खतरे की घंटी है। अगर भविष्य में बाजार के अंदर बड़ी गिरावट आती है, तो निवेशकों का पैसा डूबेगा। इसमें काफी ऐसे लोग भी फंस सकते हैं जिनकी जीवन भर की कमाई शेयर बाजार में लगी होगी। वहीं, अगर शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न जारी रहता है तो इससे बैंकों के सामने पूंजी का संकट खड़ा होगा। इसलिए वित्त मंत्री ने भी बैंकों से आकर्षक स्कीम लगाने को कहा है, जिससे निवेशक और बैंक (दोनों ) के हितों सुरक्षित रहें।

---------

विवादों में है निवेश के नए विकल्प

हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया है कि सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के संबंध में कई कानून लागू किए हैं, जिनसे ब्लैकस्टोन को लाभ हुआ। इसलिए निवेश के इन विकल्पों के साथ विवाद भी जुड़ा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट या इनविट म्यूचुअल फंड की तरह होते हैं जो उन निवेशकों से पैसा इकट्ठा करते हैं जो राजमार्ग, सड़क, पाइपलाइन, गोदाम, बिजली संयंत्र आदि जैसी परिचालनात्मक इन्फ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्तियों के मालिक हैं और उनका परिचालन करते हैं। वे नियमित आय (लाभांश के माध्यम से) और दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि प्रदान करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें