खेल : पंत ने टेस्ट क्रिकेट को आसानी से अपना लिया : द्रविड़
पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास से उत्पन्न कमी को ऋषभ पंत ने तुरंत भर दिया है। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में...
मुंबई, एजेंसी। पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास से पैदा हुई कमी को ऋषभ पंत ने तुरंत भर दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को ऐसे अपनाया जैसे बत्तख पानी को अपनाती है। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पंत ने शानदार वापसी की है। द्रविड़ ने कहा, धौनी के जाने के बाद आपको लगा होगा कि शायद किसी को भी उसकी जगह लेने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह रहा कि उसने उनकी जगह ले ली है लेकिन निश्चित रूप से टेस्ट में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है, अविश्वसनीय प्रदर्शन। पंत को गाबा में उस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 89 रन बनाते हुए देखना, जब सब कुछ दांव पर लगा था और टीम इतनी कमजोर थी। उस तरह के दबाव में उस तरह का प्रदर्शन करना बेहद शानदार... वह कितने विशेष क्रिकेटर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को पानी में बत्तख की तरह अपनाया है। यह बस अभूतपूर्व है। उस दौरे पर पंत ने पांच पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 68.50 की औसत से रन बनाए और भारत ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।