खेल : क्रिकेट - पंत पांच पायदान की छलांग से छठे स्थान पर पहुंचे
पंत पांच पायदान की छलांग से छठे स्थान पर पहुंचे टेस्ट रैंकिंग 261 रन
पंत पांच पायदान की छलांग से छठे स्थान पर पहुंचे टेस्ट रैंकिंग
261 रन तीन टेस्ट की छह पारियों में पंत ने बनाए
08 स्थान उछल डेरिल मिचेल सातवें स्थान पर पहुंचे
दुबई, एजेंसी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले हफ्ते मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के बूते बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए।
तीन पचासे जड़े : पंत ने मुंबई टेस्ट में दो अर्धशतकीय पारियों सहित कुल तीन पचासे जड़े, हालांकि भारत तीसरे और अंतिम टेस्ट में हार से सीरीज 0-3 से गंवा बैठा। इस प्रदर्शन से पंत को रैंकिंग में फायदा हुआ जो संकेत है कि वह गंभीर कार दुर्घटना के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। अब यह बाएं हाथ का बल्लेबाज जुलाई 2022 में रैंकिंग में हासिल किए गए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान से महज एक कदम पीछे है।
शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाजों में बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं जो एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
मिचेल भी उछले : शीर्ष 10 टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कीवी टीम के डेरिल मिचेल को भी फायदा हुआ। वह आठ पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए, उन्होंने मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 82 रन की पारी खेली जिससे वह टीम के साथी केन विलियम्सन (दूसरे स्थान) के साथ शामिल हो गए जो न्यूजीलैंड के शीर्ष 10 में मौजूद एकमात्र खिलाड़ी थे।
इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने सूची में शीर्ष पर बढ़त बरकरार रखी है जिसमें विलियम्सन, हैरी ब्रुक (तीसरे), जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) उनके लिए चुनौती हैं।
जडेजा दो स्थान ऊपर : रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लेने से टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दो पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंचे जिससे वह रविचंद्रन अश्विन से एक स्थान पीछे हैं। कैगिसो रबाडा शीर्ष पर काबिज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस से आगे दूसरे स्थान पर हैं। वाशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों में सात पायदान के लाभ से 46वें स्थान पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।