Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRinku Singh Appointed Captain of Uttar Pradesh Team for Vijay Hazare Tournament

खेल : विजय हजारे : रिंकू होंगे उत्तर प्रदेश के कप्तान

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह उनकी पहली राज्य स्तरीय कप्तानी होगी। उन्होंने यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वह पहली बार किसी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे। वह भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कमान संभाली थी। मेरठ मेवरिक्स ने इस साल के शुरू में रिंकू की कप्तानी में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था। वह अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। रिंकू ने कहा, यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा। मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीज़ सीखने को मिली। आईपीएल में रिंकू कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। इस फ्रेंचाइजी ने रिंकू के अलावा सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को रिटेन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें