Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRijiju to hold first international Yogasan sports championship in India

भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित करेंगे : रिजिजू

नई दिल्ली। एजेंसी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि योग महोत्सव 9 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 March 2021 08:40 PM
share Share

नई दिल्ली। एजेंसी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि योग महोत्सव 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मनाया जाएगा। मई के महीने में नमस्ते योग एप को लॉन्च किया जाएगा। प्राइम मिनिस्टर योग अवार्ड के लिए नाम आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद हम भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित करेंगे।

वह शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि आयुष मंत्रालय ने छह शहरों में तीन दिवसीय योग महोत्सव मनाने का फैसला किया है। जिन शहर में योग महोत्सव मनाया जाएगा हैं उनमें अहमदाबाद, ईटानगर, नई दिल्ली, भोपाल, पणजी और लेह शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने बताया कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद हम भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित करेंगे। कोरोना के चलते कराह रहे देश को इससे मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयासरत हैं। वह कोरोना के देश में प्रसार के हर पहलू की खुद समीक्षा कर रहे हैं। इस सब के बीच देश में लगातार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी पीएम मोदी शामिल होते रहते हैं। दुनियाभर में योग दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित होने वाला है। एक तरफ देश में फिर से कोरोना का प्रसार तेज हो गया है तो वहीं 21 जून को योग दिवस का कार्यक्रम भी पूरी दुनिया में आयोजित होना है। भारत इस कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करता है। पीएम मोदी के आह्वान पर ही इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। मंत्री ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी (एनआईएन) पुणे ने एक पायलट पहल शुरू की है। इसके तहत महाराष्ट्र में 5,600 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें