खेल : भारत के लिए 20 विकेट चटकना चुनौती : पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीत हासिल करेगा। पोंटिंग ने मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भारत की गेंदबाजी में कमी की ओर...
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शोल्डर : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी ने कहा, मेहमान टीम 3-1 से जीतेगी सीरीज, शमी के बिना टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगी राह
दुबई, एजेंसी। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 3-1 से जीतेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मेहमान टीम के लिए टेस्ट मैच में 20 विकेट चटकाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। भले ही टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह जैसा अचूक हथियार है पर पोंटिंग को लगता है कि भारतीय टीम की जीत के लिए यह नाकाफी होगी। उन्हें सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और पदार्पण का इंतजार कर रहे हर्षित राणा की मौजूदगी वाले भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में कमी नजर आती है। पांच मैचों की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। शुरुआती मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खेलना संदिग्ध है।
एक मैच जीतेगा भारत : पोंटिंग ने 'आईसीसी रिव्यू शो' पर ऑस्ट्रेलिया की संभावनाओं के बारे में कहा, संभवत: अब पहले की तुलना में बेहतर है। शमी की अनुपस्थिति में गेंदबाजी समूह में बहुत बड़ा अंतर आ गया है। उस समय (अगस्त में) कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि शमी फिट होंगे या नहीं। मुझे लगता है कि भारत के लिए टेस्ट मैच में 20 विकेट लेना सबसे बड़ी चुनौती होगी। मुझे लगता है कि वे मौजूदा बल्लेबाजों के साथ यहां अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि भारत पांच टेस्ट मैचों में से किसी एक टेस्ट मैच में जीतेगा। लेकिन मुझे अब भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया शायद थोड़ा अधिक स्थिर, थोड़ा अधिक अनुभवी है। हम जानते हैं कि उन्हें घर पर हराना बहुत मुश्किल है। इसलिए मैं 3-1 के साथ जाऊंगा।
पंत और स्मिथ बनाएंगे सर्वाधिक रन : पोंटिंग को लगता है कि अनुभवी स्टीव स्मिथ या तेजतर्रार ऋषभ पंत में से कोई एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी होगा। उन्होंने कहा, जब पंत बल्लेबाजी करने आएंगे तो गेंद अपनी चमक खो देगी और वो उतनी सख्त भी नहीं रहेगी। साथ ही पंत की फॉर्म भी कमाल है। ऐसे में लगता है कि पंत टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी सर्वाधिक 261 रन बनाए थे। सड़क हादसे के बाद पंत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी दमदार रही है। उनके खेल में कोई बदलाव नहीं आया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने स्पिनरों के साथ ही पेसरों के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया।
अपने पसंदीदा स्थान पर खेलेंगे स्मिथ : पोंटिंग ने कहा, मुझे लगता है कि स्मिथ, यह तथ्य कि वह सलामी बल्लेबाज से नंबर चार पर वापस आ गया है। शायद उसके पास साबित करने के लिए और भी बहुत कुछ है... कि शायद उसे पारी का आगाज करने के लिए भेजा ही नहीं जाना चाहिए था। और नंबर चार उसका स्थान है और जहां उसे संभवतः पूरे समय रहना चाहिए था और जहां वह संभवत: अपना करियर खत्म करेगा।
हेजलवुड दिखाएंगे जोश : पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस से अधिक विकेट जोश हेजलवुड चटकाएंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में से हेजलवुड इस समय अन्य गेंदबाजों की तुलना में अपनी क्षमता के चरम पर हैं। इसलिए मैं उन्हें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में चुनूंगा।
------------------
बाक्स
आठ साल से भारत के पास ट्रॉफी
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर पिछले आठ साल से लगातार टीम इंडिया का कब्जा है। भारतीय टीम 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 2-1 से हराया था। उसके बाद 2018-19 में और 2020-21 में उसके घर में इसी अंतर से हराकर ट्रॉफी बरकरार रखी। यह तीनों सीरीज चार-चार मैचों की थी। ऑस्ट्रेलिया को दस साल से सीरीज का इंतजार है। उसने 2014-15 में चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी।
----------
32 साल बाद पांच मैच
दोनों टीमें 32 साल बाद पांच मैचों की सीरीज खेलेंगी। इससे पहले 1991-92 में दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलिया में ही पांच मैचों की सीरीज खेली थी। इसमें कंगारुओं ने टीम इंडिया को 4-0 से धोया था। दोनों ने पांच बार अब तक पांच मैचों सीरीज खेली है और सभी ऑस्ट्रेलिया ने जीती है। हालांकि वर्ष 1979-80 में खेली गई छह मैचों की एकमात्र सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था।
-----------------------
नंबर गेम
-32 विकेट बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैच में 2.47 की इकोनॉमी से झटके हैं
-13 विकेट ऑस्ट्रेलिया में सिराज ने तीन मैच में 29.53 की औसत से चटकाए हैं
-31 विकेट शमी ने कंगारुओं के खिलाफ उसकी सरजमीं पर आठ मैचों में 32.16 की औसत से लिए हैं
--------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।