Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRicky Ponting Praises Virat Kohli s Impact on Indian Test Cricket

खेल : कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई : पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की भूमिका की सराहना की है, जिन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में क्रांति लाई। उन्होंने कहा कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में भी सफलता प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 12:39 PM
share Share

साउथम्पटन, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में क्रांति लाने में पूर्व कप्तान विराट कोहली की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा, देश के बल्लेबाज अब बड़े मंच से नहीं डरते और इसका सबूत विदेशों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी सफलता है। पोंटिंग ने पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के योगदान की भी सराहना की जिन्होंने जून में भारत को टी-20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद यह पद छोड़ दिया था। पोंटिंग ने कहा, कोहली की कप्तानी की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई। द्रविड़ ने पिछले चार साल में इसे जारी रखा। कोहली जैसे खिलाड़ी का टीम पर प्रभाव बहुत शानदार होगा और उनके पास स्टार खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। इसके अलावा टीम ने अन्य स्थानों पर भी कुछ यादगार जीत दर्ज की। कोहली ने कप्तानी में अपनी आक्रामकता से सभी को यह विश्वास दिलाया कि भारतीय टीम विदेशों में भी जीत सकती है। जब वह टीम में नहीं थे तब भी उनका आत्मविश्वास टीम पर हावी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें