खेल : क्रिकेट - सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकता है रूट : पोंटिंग
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकता है रूट : पोंटिंग दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकता है रूट : पोंटिंग दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ जो रूट सकते हैं, बशर्ते इंग्लैंड के इस बल्लेबाज की रनों की भूख और निरंतरता चार साल तक बरकरार रहे। रूट टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 143 टेस्ट में 12,027 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट में 15,921 रन हैं। पोंटिंग 168 टेस्ट में 13,378 रन बना सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, रूट 33 साल का है और 3000 रन ही पीछे है। देखना है कि वह कितने टेस्ट खेलते हैं। अगर वह साल में 10 से 14 टेस्ट खेलते हैं और प्रतिवर्ष 800 से 1000 रन बनाते हैं तो तीन-चार साल में वहां तक पहुंच सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।