खेल : क्रिकेट - रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के कोच नियुक्त
रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के कोच नियुक्त नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी
रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के कोच नियुक्त नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का मुख्य कोच बनाया गया है। पोंटिंग ने किंग्स के साथ बहु-वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। पोंटिंग शेष कोचिंग सदस्यों पर अंतिम फैसला लेंगे। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि पिछले साल से कोचिंग इकाई के कौन-कौन से सदस्य उनकी टीम में शामिल होंगे। शिखर धवन के संन्यास लेने के बाद किंग्स को नए कप्तान की भी तलाश है। पोंटिंग 2008 में उद्घाटन सत्र से ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। वह पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में खिलाड़ी के रूप में और फिर मुंबई इंडियंस में रहे। उन्होंने 2013 के सत्र के बीच में कप्तान का पद छोड़ दिया। उसी वर्ष मुंबई ने खिताब जीता। पोंटिंग 2014 में सलाहकार की भूमिका में बने रहे और फिर 2015 और 2016 में दो सत्रों के लिए मुख्य कोच रहे। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला। उनकी कोचिंग में 2019 और 2021 के बीच लगातार तीन सत्र में कैपिटल ने प्लेऑफ में जगह बनाई, इस अवधि के दौरान उन्होंने 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।