Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRetired sub-inspector snatches Rs 1 25 lakh

सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर से सवा लाख रुपये छीने

बेखौफ बदमाश नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 March 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर से सवा लाख रुपये छीने

बेखौफ बदमाश

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में सोमवार रात बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त सब इंपेक्टर से बैग छीन लिया। बैग में 1.25 लाख रुपये नकद और जरूरी कागजात रखे हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 71 वर्षीय सत्यनारायण भारद्वाज परिवार के साथ सोनिया विहार के खेड़ा खुर्द इलाके में रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं। सोमवार रात सत्यनारायण भारद्वाज के भतीजे राहुल की शादी थी। शादी समारोह का आयोजन पांचवा पुश्ते के पास द किंग फार्म में किया गया था। रात करीब 8:15 बजे सत्यनारायण बारात में जाने के लिए सोनिया विहार पांचवा पुश्ता के एमसीडी टोल टैक्स के पास सर्विस रोड पर खड़े थे। इस दौरान उन्होंने अपना बैग कंधे पर डाल रखा था। बैग में सवा लाख रुपये नकद, बैंड बाजा की बुकिंग समेत अन्य कागजात रखे हुए थे। तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और बैग छीनकर भाग गए। सत्यनारायण की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें