मंगल ग्रह पर हो सकते हैं गर्म पानी के स्रोत
- 4.45 अरब साल पुराने उल्कापिंड का विश्लेषण किया सिडनी, एजेंसी। मंगल ग्रह पर
सिडनी, एजेंसी। मंगल ग्रह पर गर्म पानी के स्रोत हो सकते हैं। एक उल्कापिंड पर हुए शोध में यह जानकारी सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने यह दावा किया है।
अध्ययन के मुताबिक, मंगल ग्रह पर गर्म पानी होने के साक्ष्य बताते हैं कि मंगल अतीत में कभी जीवों के रहने लायक जगह रही होगी। हालांकि, इससे यह साबित नहीं होता कि वहां कभी जीवन था। शोधार्थियों ने कहा, मंगल ग्रह से संबंधित धरती पर गिरे एक उल्कापिंड एनडब्ल्यूए7034 पर अध्ययन किया गया है। 4.45 अरब साल पुरानी इस चट्टान को ब्लैक ब्यूटी नाम दिया गया है। इसके विश्लेषण से पता चलता है कि यह चट्टान कभी मंगल पर गर्म पानी के स्रोत के निकट रही होगी। अरबों वर्ष पूर्व मंगल पर किसी विशालकाय धूमकेतु के टकराने से यह चट्टान अंतरिक्ष में चली गई और चक्कर काटने लगी। इसके बाद यह उल्कापिंड के रूप में धरती पर आ गिरी। इस अध्ययन के लिए नैनो-स्केल जियोकेमिस्ट्री का उपयोग किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।