Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRelief for Astronauts Sunita Williams and Butch Wilmore as SpaceX Crew Arrives at ISS

आईएसएस पहुंचे नए दल का सुनीता और बुच ने गर्मजोशी से किया स्वागत

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में महीनों से फंसे भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए राहत का दिन आया। स्पेसएक्स का यान सफलतापूर्वक आईएसएस पहुंचा, जिससे उनकी धरती पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
आईएसएस पहुंचे नए दल का सुनीता और बुच ने गर्मजोशी से किया स्वागत

महीनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे अंतरिक्ष यात्री भारतवंशी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए रविवार का दिन उम्मीद और राहत लेकर आया। धरती से रवाना हुआ ‘स्पेसएक्स का यान आखिरकार सफलतापूर्वक आईएसएस पहुंच गया। नए अंतरिक्ष यात्रियों के आगमन के साथ, विलियम्स और विल्मोर की धरती पर वापसी का रास्ता साफ हो गया। भावुक पल कैमरे में कैद

आईएसएस के ‘हैच के खुलते ही एक भावुक पल देखने को मिला। विल्मोर ने दरवाजा खोला और जैसे ही एक-एक कर नए अंतरिक्ष यात्री अंदर आए, गर्मजोशी से गले मिलकर उनका स्वागत किया गया। विलियम्स ने ‘मिशन कंट्रोल से कहा, यह एक शानदार दिन था। अपने दोस्तों को यहां देखकर बहुत खुशी हुई।

नए दल में ये लोग

नए दल में अमेरिका, जापान और रूस के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। नासा की ओर से सैन्य पायलट ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स, जापान से ताकुया ओनिशी और रूस से किरिल पेस्कोव इस मिशन का हिस्सा बने हैं। ये सभी विमानन क्षेत्र के अनुभवी पेशेवर हैं और अगले छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे।

आठ दिन का मिशन, नौ महीने की परीक्षा

विलियम्स और विल्मोर को केवल एक सप्ताह के लिए भेजा गया था, लेकिन उनके बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में हीलियम रिसाव और वेग में कमी के चलते उनकी वापसी असंभव हो गई। एक छोटा-सा मिशन नौ महीने की कठिन परीक्षा बन गया। अब, मौसम अनुकूल रहा तो अगले सप्ताह वे फ्लोरिडा के तट के पास महासागर में उतरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।