अनिल अंबानी समूह भूटान में लगाएगा परियोजनाएं
नई दिल्ली। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने भूटान में 1,270 मेगावाट की सौर एवं पनबिजली परियोजनाओं की स्थापना की घोषणा की। समूह ने भूटान सरकार के साथ एक रणनीतिक साझेदारी समझौता किया है,...
नई दिल्ली। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने बुधवार को भूटान में उतरने की घोषणा करते हुए कहा कि वह पड़ोसी देश में 1,270 मेगावाट की सौर एवं पनबिजली परियोजनाएं स्थापित करेगा। समूह ने एक बयान में भूटान सरकार की वाणिज्यिक एवं निवेश शाखा ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी समझौता करने की जानकारी दी। इसका उद्देश्य भूटान के नवीकरणीय और हरित ऊर्जा परिदृश्य में निवेश को बढ़ावा देना है। रिलायंस समूह और ड्रक होल्डिंग के बीच साझेदारी में हरित ऊर्जा उत्पादन, खासकर सौर एवं पनबिजली पहल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ अभिनव हरित प्रौद्योगिकियों की खोज भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।