Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीReliance Big Entertainment Receives 26 Crore Notice from SEBI Amid Financial Misconduct

बिजनेस संक्षेप--- बिजनेस संक्षेप---

सेबी ने रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ रुपये का मांग नोटिस भेजा है। यह नोटिस रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के धन हेराफेरी मामले में भेजा गया है। अगर 15 दिनों में भुगतान नहीं किया गया, तो संपत्तियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 09:56 PM
share Share

रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ का नोटिस नई दिल्ली। सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) धन हेराफेरी मामले में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ रुपये का मांग नोटिस भेजा है। सेबी ने इससे पहले इस मामले में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट पर जुर्माना लगाया था, जिसे चुकाने में विफल रहने पर यह मांग नोटिस भेजा गया है। नियामक ने यह चेतावनी भी दी कि अगर नोटिस के 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं किया तो बैंक खातों सहित उनकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी। सेबी ने मांग नोटिस में 15 दिन के भीतर ब्याज और वसूली लागत सहित 26 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया।

यूएई से भारत का आयात 70 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। भारत का अपने मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) साझेदार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आयात अक्टूबर में सालाना आधार पर 70.37 प्रतिशत बढ़कर 7.2 अरब डॉलर हो गया। माह के दौरान व्यापार घाटा करीब 3.5 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आयात और निर्यात के बीच का अंतर यानी व्यापार घाटा सितंबर में 2.47 अरब अमेरिकी डॉलर था। यूएई से कुल मिलाकर अप्रैल-अक्टूबर में आयात सालाना आधार पर 24.91 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55.12 प्रतिशत बढ़कर 38.64 अरब डॉलर हो गया। वहीं निर्यात सालाना आधार पर 15.86 प्रतिशत बढ़कर 20.93 अरब डॉलर हो गया। पिछले साल समान अवधि में यह 18 अरब डॉलर था।

मर्सिडीज के वाहन नए साल से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को कहा कि वह एक जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी के मुताबिक मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी के लिए दो लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी। कंपनी ने कहा कि लागत में वृद्धि, मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है

फोटो खबर ---

शेयर बाजार अब अपने उच्चस्तर से 10 प्रतिशत नीचे आया

नई दिल्ली। प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएससी निफ्टी इस साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भारी गिरावट से गुजर रहे हैं। विदेशी निवेशकों की निकासी, दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और बढ़े हुए मूल्यांकन के बीच निफ्टी सितंबर में अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर से 10 प्रतिशत से अधिक नीचे आ चुका है। सेंसेक्स भी सर्वकालिक उच्चस्तर से 9.76 प्रतिशत नीचे है। बीएसई सेंसेक्स इस साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था। निफ्टी ने भी इसी दिन 26,277.35 के सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ था।

रत्न, आभूषण निर्यात अक्तूबर में 9.18% बढ़ा

मुंबई। तराशे गये और पॉलिश हीरे की मांग में सुधार के कारण अक्टूबर में भारत का रत्न और आभूषण निर्यात 9.18 प्रतिशत बढ़कर 299.80 करोड़ डॉलर (25,194.41 करोड़ रुपये) हो गया है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले वर्ष के अक्टूबर माह में कुल निर्यात 274.61 करोड़ डॉलर (22,857.16 करोड़ रुपये) था।

चीनी उत्पादन 44 प्रतिशत घटकर 7.10 लाख टन पर

नई दिल्ली। भारत का चीनी उत्पादन 2024-25 सत्र के पहले छह सप्ताह में 44 प्रतिशत घटकर 7.10 लाख टन रह गया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 12.70 लाख टन रहा था। उद्योग निकाय एनएफसीएसएफएल ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि चीनी उत्पादन घटने की वजह यह है कि अभी काफी कम मिलों ने पेराई परिचालन शुरू किया है। नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (एनएफसीएसएफएल) ने बयान में कहा कि 15 नवंबर तक केवल 144 चीनी मिलें चालू थीं। पिछले साल की समान अवधि में 264 मिलें परिचालन कर रही थीं। भारत के शीर्ष तीन चीनी उत्पादक राज्यों में से एक महाराष्ट्र ने अभी तक पेराई शुरू नहीं की है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान महाराष्ट्र में 103 मिलें चालू थीं।

ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि में तीसरी तिमाही में गिरावट

लंदन। ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि में तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में गिरावट आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर की अवधि में वृद्धि दर केवल 0.1 प्रतिशत रही। यह उससे पिछले तीन महीने (अप्रैल-जून) की 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में कम है और बाजार की 0.2 प्रतिशत की उम्मीद से भी कम है। जुलाई में 14 वर्षों में पहली बार सत्ता संभालने वाली 'लेबर पार्टी' ने अगले पांच वर्षों में आर्थिक वृद्धि को अपनी पहली प्राथमिकता बनाई है।

एबीबी इंडिया को भेदिया कारेाबार के उल्लंघन के लिए आगाह किया

नई दिल्ली। एबीबी इंडिया को उसके दो कर्मचारियों के भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन के मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आगाह किया है। एबीबी इंडिया ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में बताया कि उसे आठ नवंबर, 2024 की तारीख वाला चेतावनी पत्र 14 नवंबर, 2024 को मिला। एबीबी विद्युतीकरण और स्वचालन की वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें