मध्य प्रदेश को 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले : सीएम यादव
रीवा में आयोजित किया गया पांचवां क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन राज्य में मध्य प्रदेश को 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले : सीएम यादव
रीवा में आयोजित किया गया पांचवां क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन राज्य में 28 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे
रीवा, एजेंसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन (आरआईसी) के पांचवें संस्करण के दौरान 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनसे राज्य में 28 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 2,680 करोड़ रुपये की 21 इकाइयों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
आरआईसी का आयोजन बुधवार को राज्य के विंध्य क्षेत्र के रीवा में किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू किया गया आरआईसी कार्यक्रम अब गति पकड़ रहा है। इसका पांचवां संस्करण रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरआईसी के दौरान श्री सिद्धार्थ इंफ्राटेक (ग्रीनको) ने पन्ना और रीवा जिलों में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 12,800 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। वहीं ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने पन्ना में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये, पतंजलि आयुर्वेद ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में वेलनेस और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।
इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट ने मैहर में सीमेंट इकाई स्थापित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये, महान एनर्जीन लिमिटेड (अडानी समूह) ने सिंगरौली जिले में कोयला ब्लॉक में 2,528 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, निसर्ग इस्पात ने सीधी जिले में दुर्लभ मिट्टी और ग्रेफाइट ब्लॉक में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।
अधिकारी ने बताया कि डालमिया समूह के पुनीत डालमिया ने रीवा में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से 4 मिलियन टन क्षमता की सीमेंट और क्लिंकर इकाई स्थापित करने की घोषणा की, जो दुनिया का पहला 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा आधारित संयंत्र होगा। जबकि रामा समूह के नरेश गोयल ने सतना जिले में 500 करोड़ रुपये के निवेश से फर्नीचर संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।