खेल : क्रिकेट - फाइनल के लिए रीफेल, इलिंगवर्थ होंगे मैदानी अंपायर
फाइनल के लिए रीफेल, इलिंगवर्थ होंगे मैदानी अंपायर दुबई, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल

फाइनल के लिए रीफेल, इलिंगवर्थ होंगे मैदानी अंपायर दुबई, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए मैदानी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रीफेल (58 वर्ष) लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायरों में से एक थे।
इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर 61 वर्षीय इलिंगवर्थ दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अंतिम-चार मुकाबले का हिस्सा थे। चार बार के ‘आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर रह चुके इलिंगवर्थ भारत में 2023 वनडे विश्व कप और अमेरिका में 2024 टी-20 विश्व कप के फाइनल में भी अंपायर थे। वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मैच में भी अंपायर थे जिसमें भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की थी। इनके अलावा जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर जबकि मैच रेफरी रंजन मदुगले होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।