Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRecord Sales on Dhanteras 2024 60 000 Crores Expected

धनतेरस पर हुई जबरदस्त धनवर्षा

धनतेरस पर इस साल देशभर में बाजारों में रौनक रही और 60,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। सोने-चांदी की बिक्री में भी तेजी आई, जहां लगभग 20,000 करोड़ का सोना और 2,500 करोड़ की चांदी खरीदी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 06:36 PM
share Share

साल दर साल बरसा धन 2024 60,000 करोड़

2023 50,000 करोड़

2022 35,000 करोड़

नई दिल्ली, एजेंसी। धनतेरस के मौके पर देशभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही और लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की। सोना-चांदी के अलावा वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, बर्तन, कपड़ों समेत अन्य उत्पादों की अच्छी खरीद-बिक्री हुई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक, इस साल धनतेरस पर करीब 60 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। पिछले साल लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। कारोबार में 20 फीसदी का उछाल संभव है।

22,500 हजार करोड़ के सोना-चांदी बिके

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि कीमतों में तेजी के बावजूद इस धनतेरस पर सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है। देशभर में लगभग 20 हजार करोड़ का सोना और लगभग 2500 करोड़ की चांदी खरीदी गई। लगभग 25 टन सोने की बिक्री हुई, जिसका मूल्य 20 हजार करोड़ रुपये है। इसी तरह देशभर में 250 टन चांदी बिकी, जिसकी कीमत लगभग 2,500 करोड़ रुपये है। पिछले साल करीब 25,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

वोकल फॉर लोकल छाया, चीनी सामान की बिक्री घटी

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक, देशभर में बाजारों में वोकल फॉर लोकल का व्यापक असर दिखा। चीनी सामान की खरीदारी कम रही। लगभग सारी खरीदारी भारतीय सामानों की ही हुई। एक अनुमान के अनुसार दिवाली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री में गिरावट से चीन को लगभग एक लाख 25 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने दिवाली पर वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया था।

वाहनों की बिक्री में 25 फीसदी का उछाल संभव

वाहन उद्योग निकाय फाडा के अनुसार, धनतेरस पर कार और दुपहिया की बिक्री में 20 से 25 फीसदी की उछाल आ सकता है। दशहरे के दौरान यह वृद्धि पांच से 12 फीसदी तक रही थी। दीवाली पर बिक्री का यह आंकड़ा करीब दोगुना हो जाता है। कारों की बिक्री में 10 और दुपहिया वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री

उद्योग निकाय सिएमा ने कहा कि धनतेरस के दिन फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन के साथ स्मार्टफोन की बिक्री में 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। शहरों में महंगे उपकरणों (प्रीमियम) की अधिक बिक्री रहने का अनुमान है।

घरों की खरीद में तेजी

रियल एस्टेट विशेषज्ञों के अनुसार, धनतेरस पर मकानों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी से 20 फीसदी तक उछाल देखने को मिल सकता है। एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले मकानों के लिए पूछताछ और मांग बढ़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें