Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRecord Investment of 41 887 Crore in Equity Mutual Funds Amid Market Volatility

इक्विटी फंड में लगातार 42 हजार करोड़ रुपये का निवेश

दिल्ली में अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 41,887 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ। सितंबर में 34,419 करोड़ रुपये का प्रवाह था। यह मासिक आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि है। विदेशी निवेशकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्तूबर में 41,887 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है। सितंबर में 34,419 करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया था। यह मासिक आधार पर 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। यह उपलब्धि इस बात के मद्देनजर खास है कि इस महीने के दौरान विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है। पहले जून में इक्विटी योजनाओं में 40,608 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पांच-छह प्रतिशत की गिरावट हाल के वर्षों में सबसे तेज गिरावट में से एक है, जो कि हमने आखिरी बार मार्च, 2020 में देखी थी। इसके बावजूद, खुदरा निवेशकों ने उल्लेखनीय मजबूती दिखाई है और इक्विटी म्यूचुअल फंड में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह शेयरों में निवेश करने वाले कोषों में शुद्ध प्रवाह का लगातार 44वां महीना है, जो निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड के बढ़ते आकर्षण को दर्शाता है।

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग में सितंबर में 71,114 करोड़ रुपये की निकासी के बाद समीक्षाधीन महीने में 2.4 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया। यह भारी प्रवाह बॉन्ड योजनाओं में 1.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश के कारण था। उद्योग के प्रबंधन के तहत शुद्ध परिसंपत्तियां (एयूएम) सितंबर के 67 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर अक्तूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपये हो गईं।

लगातार बचत कर रहे 93 फीसदी युवा

युवा वयस्कों का एक बड़ा वर्ग म्यूचुअल फंड का रास्ता अपनाने के बजाय सीधे शेयर बाजारों में निवेश करना पसंद करता है। वित्तीय प्रौद्योगिकी ब्रोकरेज कंपनी एंजेल वन की पहल फिन वन की रिपोर्ट के अनुसार, 93 प्रतिशत युवा वयस्क लगातार बचत करते हैं, जिनमें से अधिकतर अपनी मासिक आय का 20-30 प्रतिशत बचाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शेयर उनका पसंदीदा निवेश विकल्प है। सर्वेक्षण में शामिल 45 प्रतिशत लोगों ने इन्हें सावधि जमा (एफडी) या सोने जैसे अधिक पारंपरिक विकल्पों पर तरजीह दी है। वर्तमान में 58 प्रतिशत युवा भारतीय निवेशक शेयरों में निवेश करते हैं, जबकि 39 प्रतिशत म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद करते हैं। इस रिपोर्ट को 13 से अधिक भारतीय शहरों के 1,600 युवा भारतीयों से मिले जवाबों के आधार पर तैयार किया गया। उनसे पूछे सवाल चार प्रमुख विषयों बचत व्यवहार, निवेश प्राथमिकताएं, वित्तीय साक्षरता तथा प्रौद्योगिकी व वित्तीय साधनों के उपयोग पर केंद्रित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें