खेल : फुटबॉल - रीयल कश्मीर ने आइजॉल एफसी को हराया
रीयल कश्मीर ने आइजॉल एफसी को हराया श्रीनगर। रीयल कश्मीर एफसी ने रविवार को

रीयल कश्मीर ने आइजॉल एफसी को हराया श्रीनगर। रीयल कश्मीर एफसी ने रविवार को आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में आइजॉल एफसी पर 2-1 की जीत दर्ज की। रविवार को इस जीत के साथ रीयल की टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत से उसके 18 मैच में 32 अंक हो गए हैं। अब वह चर्चिल ब्रदर्स और इंटर काशी से दो अंक पीछे हैं। वहीं आइजॉल एफसी रेलीगेट होने से बचने का मौका चूक गई और 16 अंक लेकर एससी बेंगलुरु से एक स्थान पीछे 11वें स्थान पर है। सेनेगल के करीम सांब (31वें मिनट) ने रीयल कश्मीर को बढ़त दिलाई। लेकिन लालरिनजुआला (58वें मिनट) ने सत्र का अपना नौवां गोल करके आइजॉल को बराबरी दिलाई। ब्राजील के पाउलो सेजार (77वें मिनट) ने अंत में रीयल कश्मीर के लिए विजयी गोल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।