फर्जी वीडियो को लेकर आरबीआई ने चेताया
भारतीय रिजर्व बैंक ने जनता को एक फर्जी वीडियो के बारे में चेतावनी दी है जिसमें गवर्नर शक्तिकान्त दास की छवि का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में निवेश योजनाओं का समर्थन करने का दावा किया गया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 04:43 PM
Share
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे गवर्नर शक्तिकान्त दास के 'डीपफेक' यानी फर्जी वीडियो के प्रति आगाह किया है। इस वीडियो में केंद्रीय बैंक की तरफ से कुछ निवेश योजनाएं शुरू किए जाने या उसका समर्थन करने का दावा किया गया है। वीडियो में तकनीकी उपकरणों के उपयोग के माध्यम से लोगों को ऐसी योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने की कोशिश की गई है। बयान में कहा गया, आरबीआई के अधिकारी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं और ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। आरबीआई कभी भी कोई वित्तीय निवेश सलाह नहीं देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।