Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRBI s Monetary Policy Committee Meeting Begins No Major Changes Expected in Interest Rates

आरबीआई की तीन दिवसीय बैठक शुरू

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, ब्याज दरों में महत्वपूर्ण बदलाव की कम संभावना।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Aug 2024 05:42 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार से शुरू हो गई। तीन दिन तक चलने वाली में नीतिगत ब्याज दर पर फैसला किया जाएगा। हालांकि, मुद्रास्फीति से जुड़ी चिंताओं और आर्थिक वृद्धि की मजबूत रफ्तार को देखते हुए इस बैठक में नीतिगत ब्याज दर में किसी बदलाव की कम संभावना ही जताई जा रही है। एमपीसी नीतिगत दरों में किसी भी बदलाव के बारे में फैसला करने वाली सर्वोच्च इकाई है। इस बैठक की अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास करेंगे। इस बैठक में लिए जाने वाले फैसलों की घोषणा बृहस्पतिवार को आरबीआई गवर्नर करेंगे।

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि एमपीसी पिछली कई बैठकों की तरह इस बार भी नीतिगत रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला कर सकती है। खुदरा मुद्रास्फीति के स्तर को लेकर जुड़ी चिंताएं और आर्थिक वृद्धि की रफ्तार कायम रहना इसकी वजह हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें