Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRBI s Monetary Policy Committee Begins Discussions Amid Inflation Concerns

मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की पुनर्गठित दर निर्धारण समिति ने मौद्रिक नीति पर चर्चा शुरू की। यह बैठक मुद्रास्फीति की चिंताओं और पश्चिम एशिया संकट के चलते हो रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आरबीआई अमेरिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 06:13 PM
share Share

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की पुनर्गठित दर निर्धारण समिति ने सोमवार को अगली द्विमासिक मौद्रिक नीति पर विचार-विमर्श शुरू किया। यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं और पश्चिम एशिया संकट के फिर से उभरने की आशंका के मद्देनजर ब्याज दरों पर यथास्थिति का अनुमान है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि आरबीआई शायद अमेरिकी फेडरल रिजर्व का अनुसरण न करे, जिसने हाल में ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की कमी की है। इसके अलावा कुछ दूसरे विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों ने भी ब्याज दरों में कमी की है। आरबीआई गवर्नर और एमपीसी चेयरमैन शक्तिकान्त दास बुधवार (नौ अक्टूबर) को तीन दिवसीय चर्चा के नतीजों की घोषणा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें