Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRBI Lifts Ban on IIFL Finance Gold Loan Business

आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन कारोबार से रोक हटी

भारतीय रिजर्व बैंक ने आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन कारोबार पर लगी रोक हटा दी है, जो चार मार्च, 2024 को लगाई गई थी। अब कंपनी को गोल्ड लोन की मंजूरी, वितरण, प्रतिभूतिकरण और बिक्री की अनुमति है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 04:13 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक ने आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन कारोबार पर लगी रोक को हटा दिया है। ये प्रतिबंध चार मार्च, 2024 को लगाए गए थे, जिसके तहत कंपनी को अपने किसी भी गोल्ड लोन को मंजूरी देने, वितरित करने से रोक दिया गया था। आईआईएफएल फाइनेंस ने एक नियामकीय सूचना में कहा, भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 सितंबर, 2024 को सूचना के माध्यम से आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के गोल्ड लोन कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है।

रिजर्व बैंक का फैसला तत्काल प्रभावी है और कंपनी को सभी प्रासंगिक कानूनों और विनियमों के अनुपालन में गोल्ड लोन की मंजूरी, वितरण, प्रतिभूतिकरण और बिक्री फिर से शुरू करने की अनुमति देता है। आईआईएफएल फाइनेंस ने कहा, कंपनी अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करना जारी रखेगी कि उठाए गए सुधारात्मक कदम निरंतर बने रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें