अनैतिक व्यवहार पर अंकुश लगाएं बैंक: दास
आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बैंकों को अनैतिक व्यवहार पर अंकुश लगाने के लिए आंतरिक ढांचे को मजबूत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गलत बिक्री और बिना केवाईसी के खाते खोलने जैसी प्रथाएँ अल्पकालिक...
मुंबई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को बैंकों के बोर्ड से अनैतिक व्यवहार पर अंकुश लगाने के लिए आंतरिक कामकाज के ढांचे को मजबूत करने को कहा। इन अनैतिक प्रथाओं में उत्पादों की गलत बिक्री या उचित केवाईसी सत्यापन के बिना खाते खोलना शामिल है। दास ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहनससावधानीपूर्वक तय करने चाहिए, ताकि उन्हें अनैतिक व्यवहार में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन न मिले। उन्होंने निजी क्षेत्र के बैंकों के निदेशकों के सम्मेलन में कहा, ऐसी प्रथाओं से हालांकि अल्पकालिक लाभ हो सकता है, लेकिन आखिर में इनसे बैंक को प्रतिष्ठा को नुकसान, पर्यवेक्षी जांच और वित्तीय दंड जैसे महत्वपूर्ण दीर्घकालिक जोखिमों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।