Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRBI Governor Shaktikanta Das Emphasizes Inflation Control for Sustainable Growth

कीमतों में स्थिरता मजबूत वृद्धि के लिए जरूरी : शक्तिकान्त दास

डीसी लगाएं ---- मुंबई, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने गुरुवार को कहा कि कीमतों में स्थिरता सतत वृद्धि के लिए आधारशिला का काम करती है। केंद्रीय बैंक का प्रयास खुदरा मुद्रास्फीति को टिकाऊ रूप से चार प्रतिशत पर लाने का है। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में दास ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पिछले कुछ वर्षों के बेहद उतार-चढ़ाव भरे माहौल में टिकी रही है, लेकिन अनिश्चितताओं के बादल अब भी छंटे नहीं हैं। मजबूत वृद्धि ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति पर ध्यान केंद्रित करने की गुंजाइश दी है, ताकि इसको टिकाऊ रूप से चार प्रतिशत के लक्ष्य के दायरे में लाया जा सके। टिकाऊ मुद्रास्फीति सतत वृद्धि के लिए आधारशिला का काम करती है, लोगों की क्रय शक्ति को बढ़ाती है और निवेश के लिए एक स्थिर वातावरण प्रदान करती है।

बॉक्स --

आरबीआई और मालदीव ने समझौता किया

मुंबई, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण ने गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारतीय रुपये और मालदीवियन रूफिया का सीमा-पार लेनदेन में उपयोग बढ़ाने के लिए एक ढांचा तैयार किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के गवर्नर अहमद मुनावर ने हस्तातक्षर किए। यह ढांचा निर्यातकों और आयातकों को उनके घरेलू मुद्राओं में चालान और निपटान करने में सक्षम बनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें