RBI Confirms 98 21 of 2000 Rupee Notes Returned to Banking System दो हजार रुपये के 98.21 प्रतिशत नोट लौटे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRBI Confirms 98 21 of 2000 Rupee Notes Returned to Banking System

दो हजार रुपये के 98.21 प्रतिशत नोट लौटे

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि 2000 रुपये के 98.21 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। 6,366 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी जनता के पास हैं। 19 मई, 2023 को इन नोटों को प्रचलन से वापस लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
दो हजार रुपये के 98.21 प्रतिशत नोट लौटे

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि 2000 रुपये के 98.21 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और केवल 6,366 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे नोट अब भी जनता के पास हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने कहा कि प्रचलन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। अब 31 मार्च, 2025 को कारोबार बंद होने पर इनका कुल मूल्य घटकर 6,366 करोड़ रुपये रह जाएगा। दो हजार रुपये के बैंक नोट जमा करने और/या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।