Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRBI Allows UPI Payments via Third-Party Apps for Prepaid Cardholders

किसी भी यूपीआई ऐप से वॉलेट में रकम भेजने को मंजूरी

आरबीआई ने प्रीपेड कार्डधारकों को तीसरे पक्ष वाले मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से यूपीआई भुगतान करने और प्राप्त करने की अनुमति दी है। इससे गिफ्ट कार्ड, मेट्रो रेल कार्ड और डिजिटल वॉलेट धारकों को सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। आरबीआई ने शुक्रवार को प्रीपेड कार्डधारकों को तीसरे पक्ष वाले मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये यूपीआई भुगतान करने और भुगतान पाने की अनुमति दे दी। आरबीआई के इस निर्णय से गिफ्ट कार्ड, मेट्रो रेल कार्ड और डिजिटल वॉलेट जैसे पीपीआई (प्रीपेड उत्पाद) धारकों को अधिक सुविधा होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि तीसरे पक्ष वाले यूपीआई ऐप के जरिये पूर्ण-केवाईसी वाले प्रीपेड भुगतान उपकरणों से एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) भुगतान को सक्षम करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह पीपीआई को यूपीआई भुगतान पाने की भी मंजूरी होगी।

आरबीआई ने कहा, एक पीपीआई जारीकर्ता अपने ग्राहक को यूपीआई हैंडल से जोड़कर केवल अपने पूर्ण-केवाईसी वाले पीपीआई धारकों को यूपीआई भुगतान करने में सक्षम करेगा। जारीकर्ता के एप्लिकेशन पर पीपीआई से यूपीआई लेनदेन ग्राहक के मौजूदा पीपीआई पहचान का उपयोग करके प्रमाणित किया जाएगा। इसका मतलब है कि इस तरह के लेनदेन को यूपीआई प्रणाली तक पहुंचने से पहले पूर्व-अनुमोदित किया जाएगा।

आरबीआई ने कहा कि भुगतान प्रणाली प्रदाता के रूप में पीपीआई जारीकर्ता को किसी भी बैंक या किसी अन्य पीपीआई जारीकर्ता के ग्राहकों को अपने साथ नहीं जोड़ना चाहिए। फिलहाल किसी बैंक खाते से यूपीआई भुगतान उस बैंक या किसी तीसरे पक्ष के एप्लिकेशन प्रदाता के यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग करके किया जा सकता है। हालांकि पीपीआई से यूपीआई भुगतान केवल पीपीआई जारीकर्ता द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके ही किया जा सकता है।

फिलहाल क्या है तरीका

फिलहाल किसी बैंक खाते के जरिए या उसमें यूपीआई भुगतान उस बैंक या किसी तीसरे पक्ष के एप्लिकेशन के यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। हालांकि पीपीआई से यूपीआई भुगतान सिर्फ पीपीआई जारी करने वाले की तरफ से दिए गए मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके ही किया जा सकता है।

क्या होते हैं प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट एक वित्तीय साधन है जो कार्ड या डिजिटल वॉलेट में रकम जोड़ने की अनुमति देता है। अब कोई भी थर्ड पार्टी ऐप का इंटरफेस उपयोग करके वॉलेट में पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपको पेटीएम या गूगल पे वॉलेट में पैसे ट्रांसफर या प्राप्त करने हैं, तो आपको उन ऐप्स का इंटरफेस इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। पैसे को किसी अन्य यूपीआई ऐप के माध्यम से भी वॉलेट में भेजा या प्राप्त किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें