Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRavneet Singh Bittu Stands Firm Against FIR Over Rahul Gandhi Comments

राहुल गांधी के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर कायम हूं : बिट्टू

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कायम रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह पुलिस शिकायतों से नहीं डरते और कांग्रेस पार्टी को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 04:11 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर अपने विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गुरुवार को कहा कि वह अपनी टिप्पणी पर कायम हैं। वह पुलिस शिकायतों से नहीं डरते। प्राथमिकी दर्ज होने पर खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री बिट्टू ने कहा, कांग्रेस पार्टी हमेशा प्राथमिकी और पुलिस मामले दर्ज करके डराने की कोशिश करती है। मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने भारत में सिखों की स्थिति के बारे में जो भी कहा है, मैं उस विचार से कैसे सहमत हो सकता हूं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पौत्र बिट्टू ने कहा, राहुल गांधी और उनकी पार्टी 100 प्राथिमकी दर्ज कर सकती है, मैं देश की एकता के लिए बोलूंगा। मैं उस परिवार से हूं जिसने गोलियों और बम की परवाह नहीं की। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी टिप्पणियों पर कायम हैं, मंत्री ने कहा, जब पगड़ी बंधी हो तो बयान से पीछे हट सकता है कोई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें