Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRavindra Jadeja Set to Play for Saurashtra in Ranji Trophy Against Delhi

खेल : क्रिकेट - दिल्ली के खिलाफ मैच खेलेंगे सौराष्ट्र के जडेजा

दिल्ली के खिलाफ मैच खेलेंगे सौराष्ट्र के जडेजा रणजी ट्रॉफी नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के खिलाफ मैच खेलेंगे सौराष्ट्र के जडेजा रणजी ट्रॉफी

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को राजकोट में सौराष्ट्र की टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। उनका दिल्ली के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलना तय है। जडेजा आखिरी बार सौराष्ट्र के लिए जनवरी 2023 में खेले थे।

घरेलू क्रिकेट अनिवार्य : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद खिलाड़ी के फिट होने पर घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने बताया, जडेजा आज अभ्यास करने के लिए आए हैं। वह अगला मैच खेलेंगे।

जडेजा को शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया। उन्होंने पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

सौराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने पांच मैच में केवल एक जीत हासिल की है जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। अन्य दो मैच ड्रॉ रहे। सौराष्ट्र के अभी तक केवल 11 अंक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें