Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRavichandran Ashwin s Advice for Rishabh Pant Balance Aggression and Defense for Centuries

खेल : पंत खेल में संतुलन बनाए तो हर मैच में जड़ सकते हैं शतक : अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि ऋषभ पंत को अपने आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर ध्यान देना चाहिए। अगर पंत ऐसा करने में सफल होते हैं, तो वह हर मैच में शतक बना सकते हैं। अश्विन ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगर ऋषभ पंत अपने आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने में सफल रहते हैं तो वह प्रत्येक मैच में शतक बना सकते हैं। अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की पंत की क्षमता की सराहना करते हुए अश्विन ने कहा कि उनके कई शॉट बहुत जोखिम वाले होते हैं। इससे वह अपनी क्षमता का सही आकलन नहीं कर पाते हैं। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, हमें उसे ठीक से बताना होगा कि अगर उसे ठोस या किसी इरादे के साथ बल्लेबाजी करनी है तो उसे क्या करना है। उसने बहुत सारे रन नहीं बनाए हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि रन नहीं बनाए हों। उसके पास अभी बहुत समय है। पंत को अभी तक भी अपनी पूरी क्षमता का अहसास नहीं हुआ है। उसके पास सभी तरह के शॉट हैं, रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप, सब कुछ लेकिन समस्या यह है कि ये सभी शॉट बहुत जोखिम वाले हैं। अगर वह अपने रक्षात्मक खेल पर भी ध्यान दे और 200 गेंद का सामना करें तो वह हर मैच में बड़ा स्कोर बना सकता है। मुख्य मसला संतुलन बनाने का है। अगर वह ऐसा करने में सफल रहता है तो फिर प्रत्येक मैच में शतक बना सकता है। उसे बीच का रास्ता ढूंढना होगा। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अंतिम टेस्ट में पहली पारी में 98 गेंदों में 40 रन और दूसरी पारी में 33 गेंदों में 61 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें