Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRavichandran Ashwin Promises to Play with Virat Kohli After Retirement Announcement

खेल : अश्विन का कोहली को जवाब, एमसीजी में आपके साथ रहूंगा

रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा के 48 घंटे बाद ही विराट कोहली के साथ मेलबर्न में खेलने का वादा किया। कोहली ने अश्विन को उनके 14 साल की साझेदारी के लिए धन्यवाद दिया। अश्विन ने कोहली के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई, एजेंसी। रविचंद्रन अश्विन अपने संन्यास की घोषणा के बमुश्किल 48 घंटे बाद ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड Ü(एमसीजी) में विराट कोहली के साथ खेलने का वादा कर रहे हैं। अजीब लग रहा है, लेकिन अश्विन ने अपने 14 साल के साथी को धन्यवाद देने का यही तरीका चुना। बुधवार को अश्विन के संन्यास के कुछ घंटों बाद कोहली ने लिखा था, मैं आपके साथ 14 साल तक खेला हूं। जब आपने मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया। उन सभी वर्षों की यादें मेरे सामने आ गईं जब हम साथ खेले थे। मैंने आपके साथ इस यात्रा का हर पल का आनंद लिया है। कोहली को जवाब देते हुए अश्विन ने कहा, धन्यवाद दोस्त। जैसा कि मैंने आपको बताया मैं एमसीजी में आपके साथ बल्लेबाजी करने के लिए चलूंगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि अश्विन का मतलब क्या था। कुछ नेटिजन्स का मानना है कि यह महान ऑफ स्पिनर 2022 टी-20 विश्व कप में खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान पर जीत में उनकी संक्षिप्त लेकिन अहम साझेदारी का जिक्र कर रहे थे। अश्विन पाक के खिलाफ भारत के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दो गेंदों पर क्रीज पर कोहली के साथ शामिल हुए थे। भारत को मैच के आखिरी तीन ओवरों में 48 रन बनाने थे जिसमें कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया। खेल के अंत में दोनों खिलाड़ी नाबाद थे। कोहली ने 82 रन और अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें