Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRatan Tata s Project Plans in Nagpur Disrupted by Modi s Decision to Move to Gujarat

मोदी के कहने पर टाटा ने विमान निर्माण इकाई गुजरात में लगाया: शरद पवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने दावा किया कि रतन टाटा ने नागपुर में 500 एकड़ का प्लॉट चिह्नित किया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर यह परियोजना गुजरात में स्थानांतरित कर दी गई। इससे महाराष्ट्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 06:49 PM
share Share

दावा - नागपुर में परियोजना लगाना चाहते थे रतन टाटा

- 500 एकड़ का प्लॉट भी इसके लिए चिह्नित किया था

बारामती, एजेंसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात स्थित टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस की फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) पहले महाराष्ट्र में स्थापित की जानी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर इसे उनके राज्य में स्थानांतरित किया गया।

बारामती विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, रतन टाटा चाहते थे कि यह परियोजना महाराष्ट्र में लगे। उनके परामर्श से नागपुर एमआईडीसी क्षेत्र में 500 एकड़ का प्लॉट इसके लिए चिह्नित भी किया गया था। पवार ने कहा, यह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान की बात है, जिसका मैं हिस्सा था। सरकार बदल गई और जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने टाटा को फोन करके गुजरात में कारखाना लगाने को कहा। पवार ने कहा कि उस परियोजना से महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां पैदा होतीं। दिग्गज राजनेता ने दावा किया कि जब मोदी ने फॉक्सकॉन से महाराष्ट्र के लिए निर्धारित (सेमीकंडक्टर) कारखाना गुजरात में लगाने को कहा तो महाराष्ट्र से हजारों नौकरियां चली गईं। पवार ने कहा, प्रधानमंत्री किसी एक राज्य के नहीं होते, बल्कि उन्हें पूरे देश के बारे में सोचना होता है।

सरकार के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए सोमवार को इस संयंत्र का उद्घाटन भारत में निजी क्षेत्र द्वारा विमान एफएएल स्थापित करने का पहला उदाहरण है। मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज द्वारा सोमवार को वडोदरा में एफएएल का उद्घाटन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें