खेल : क्रिकेट - राशिद खान की तीन साल बाद अफगान टीम में वापसी
राशिद खान की तीन साल बाद अफगान टीम में वापसी काबुल। अफगानस्तिान के स्पिनर
राशिद खान की तीन साल बाद अफगान टीम में वापसी काबुल। अफगानस्तिान के स्पिनर राशिद खान की जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी हई है। चोट के कारण तीन साल से अधिक समय बाद टेस्ट टीम में राशिद की वापसी हुई है। वहीं ऑलराउंडर इस्मत आलम, बाएं हाथ के स्पिनर जहीर शहजाद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद अफगान सहित सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। बुलावेओ में 26 और 6 जनवरी से होने वाले दो टेस्ट के लिए अफगानस्तिान की टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेटकीपर), अफसरज्जई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहिर शाह, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद, नावेद जादरान और फरीद अहमद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।