Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRashid Khan Praises Shubman Gill s Leadership Qualities Ahead of World Cup

खेल : क्रिकेट - गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण : राशिद

गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण : राशिद नई दिल्ली। अफगानिस्तान के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण : राशिद

गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण : राशिद नई दिल्ली। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का कहना है कि आईपीएल में प्रदर्शन का दबाव विश्व कप से अधिक है। उन्होंने अपने कप्तान गुजरात टाइटंस के शुभमान गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें एक महान कप्तान बनने के सभी गुण हैं।

26 वर्षीय लेग स्पिनर राशिद ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा, एक नेतृत्वकर्ता के रूप में शुभमन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। केवल एक बल्लेबाज के रूप में ही नहीं बल्कि जिस तरह से वह सोचता है और खेल को समझता है उसमें भी। वह एक योजना के साथ आता है। वह बहुत शांत है और जब आप उसे मैदान पर देखते हैं-जिस तरह से वह टीम, गेंदबाजों और समग्र माहौल का प्रबंधन करता है तो उसमें एक महान नेतृत्वकर्ता बनने के सभी गुण हैं। वह इतनी बड़ी लीग में कप्तानी कर रहा है और यहां दबाव विश्व कप से भी अधिक है।

राशिद ने कहा कि टी-20 प्रारूप में गेंदबाजों के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई हैं क्योंकि बल्लेबाज अब उच्च जोखिम वाला दृष्टिकोण अपनाते हैं।

हार्दिक पंड्या के अस्वस्थ होने पर संक्षिप्त समय के लिए टाइटंस की कप्तानी करने के बारे में राशिद ने कहा, यह सपना सच होने जैसा था। उस अनुभव ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की, न केवल लीग में बल्कि तब भी जब मैं अफगानिस्तान का नेतृत्व करने के लिए लौटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें