Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRapidly spreading infection from other forms of virus in Europe

यूरोप में वायरस के अन्य स्वरूप से तेजी से फैल रहा संक्रमण

मिलान। एजेंसी इटली के मिलान के बोलेट शहर में एक नर्सरी स्कूल और उससे सटे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 March 2021 09:20 PM
share Share

मिलान। एजेंसी

इटली के मिलान के बोलेट शहर में एक नर्सरी स्कूल और उससे सटे प्राथमिक विद्यालय को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। कुछ ही दिनों में दोनों विद्यालयों में 45 बच्चे और 14 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं।

अधिकारियों को संदेह था कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का अत्यंत घातक स्वरूप 40 हजार की घनी आबादी वाले इस शहर में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अब अनुवांशिकी विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बोलेट के मेयर फ्रांसिस्को वासेलो ने कहा कि इससे यह पता चलता है कि वायरस शहर में तेजी से फैल रहा है। हमने इसे रोकने के हरसंभव प्रयास किए हैं। हमें उम्मीद थी कि ये प्रयास काम आएंगे, लेकिन अंत में इसने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले ही लिया। उत्तरी इटली का लोम्बार्डी क्षेत्र कोरोना वायरस के तीनों स्वरूपों के प्रकोप का केंद्र रहा है। इस क्षेत्र में आने वाले बोलेट शहर को सबसे पहले सील कर दिया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ये अब समूचे यूरोप में संक्रमण को बढ़ा रहे हैं। संगठन ने गुरुवार को कहा कि यूरोप में बीते हफ्ते कोविड-19 के 10 लाख मामले सामने आए जो उससे पिछले हफ्ते के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा हैं और पिछले छह हफ्तों से मामलों की घटती संख्या के विपरीत भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें