Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRanji Trophy Shreyas Iyer and Ishan Kishan Aim for International Comeback Amidst Strong Competition

खेल : श्रेयस, ईशान, अभिमन्यु और रुतुराज पर रहेगी निगाह

रणजी का रण नई दिल्ली, एजेंसी। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन रणजी ट्रॉफी से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 04:36 PM
share Share

रणजी का रण नई दिल्ली, एजेंसी। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन रणजी ट्रॉफी से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को पटरी पर लाना चाहेंगे। इन दोनों के अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और रुतुराज गायकवाड़ भी सभी की निगाह रहेगी। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी दम दिखाएंगे। इसके साथ साथ ही कई युवा खिलाड़ी भी शुक्रवार से शुरू होने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे।

अय्यर-किशन की राह आसान नहीं

केंद्रीय अनुबंध गंवाने के बाद श्रेयस और ईशान दोनों टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं। श्रेयस ने वनडे टीम में वापसी की थी पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। अब वह लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। उन्होंने पिछले चार प्रथम श्रेणी मैचों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। श्रेयस ने भारतीय टीम का हिस्सा बनने से पहले 2015-16 रणजी सत्र में 1321 रन बनाए थे। वहीं, ईशान ने शतकीय पारी खेलकर अपना दावा ठोंका है। ईशान ने झारखंड की कप्तानी स्वीकार करके चयनकर्ताओं को संकेत दे दिए हैं। हालांकि इन दोनों की राह आसान नहीं है।

ईश्वन मचा रहे धमाल

-39 रन बनाए ईश्वन ने दलीप ट्रॉफी की पांच पारियों में दो शतकों से 77.25 की औसत से

ईश्वरन, गायकवाड़ और सुदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रिज़र्व ओपनर की दौड़ में शामिल हैं। ईश्वरन का दावा अन्य दोनों की तुलना में अधिक मज़बूत है। उन्होंने पिछली चार प्रथम श्रेणी पारियों में तीन शतक जड़े हैं। इसमें ईरानी कप में शेष भारत के लिए खेली गई 191 रनों की पारी भी शामिल है। वह रणजी में धमाल मचाकर टीम इंडिया में जगह बनाने का इंतजार इस बार खत्म करना चाहेंगे। रुतुराज ने दलीप ट्रॉफी की छह पारियों में 38.66 की औसत से 232 तो सुदर्शन ने इतनी ही पारियों में 35.16 की औसत से 211 रन बनाए।

मुंबई पर रहेगी निागह

टीमों की बात करें तो 42 बार की चैंपियन मुंबई पर निगाह होंगी। उसके पास रहाणे, पृथ्वी और श्रेयस जैसे खिलाड़ी हैं। सरफराज भारतीय टीम के साथ होने के कारण नहीं खेलेंगे तो उनके छोटे भाई मुशीर चोटिल हैं। मध्यप्रदेश को ऑफ स्पिन हरफनमौला सारांश जैन की कमी पहले दौर में खल सकती है जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं। कर्नाटक की निगाह विदवत कावेरप्पा और विशाख विजयकुमार पर रहेंगी जबकि मुकेश कुमार बंगाल के लिए एक मैच खेल सकते हैं जिसके बाद उन्हें भारत ए के साथ दौरे पर जाना है।

-------------------

दो चरण में खेला जाएगा टूर्नामेंट

इस बार रणजी के मुकाबले दो चरण में खेले जाएंगे। इसके बीच में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे के मुकाबले खेले जाएंगे। इसका मकसद मौसम के साथ ही तेज गेंदबाजों पर पड़ने वाले वर्कलोक का प्रबंधन करना है। पहला चरण 11 अक्तूबर से 16 नवंबर तक खेला जाएगा। दूसरा 23 जनवरी से दो मार्च तक खेला जाएगा।

--------------------

38 जगह खेले जाएंगे मुकाबले

मुंबई देश के करीब 38 अलग-अलग स्थानों पर खेल जाएंगे। पहले वडोदरा, श्रीनगर, दिल्ली, अगरतला, सिकंदराबाद, धर्मशाला, जयपुर, नागपुर, इंदौर, तुम्बा (तिरुवनंतपुरम), गुवाहाटी, रायपुर, कोयंबटूर, लखनऊ, रोहतक, चंडीगढ़, कटक, मुंबई, शिलोंग, अहमदाबाद, पुडुचेरी, अलूर, ईडन गार्डंस, राजकोट, देहरादून, मुल्लांपुर, विशाखात्तनम, हैदराबाद, पटना, जमशेदपुर, पुणे, विजयनगरम, बेंगलुरु, रांची, जम्मू, नासिक,सेलम, सोलापुर।

--------------------

नंबर गेम

-5 मुकाबले प्रत्येक टीम पहले चरण में खेलेगी

-16 मुकाबले एक साथ खेले जाएंगे, इतने ही स्थानों पर

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें