राहुल का बयान संविधान के विरुद्ध : अठावले
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी के आरक्षण समाप्त करने के बयान को निंदनीय बताया। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने की बात कही और गांधी से माफी की मांग की। अठावले...
मुंबई, एजेंसी। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि आरक्षण समाप्त करने के बारे में राहुल गांधी का बयान निंदनीय है। उनकी पार्टी महाराष्ट्र तथा अन्य जगहों पर कांग्रेस नेता के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दलित समाज विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बोलने के लिए राहुल गांधी को सबक सिखाएगा। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता से माफी मांगने की मांग भी की।
भाजपा और उसके सहयोगियों ने अमेरिका में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान गांधी की इस टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है कि कांग्रेस आरक्षण समाप्त करने के बारे में तब सोचेगी जब ‘भारत एक निष्पक्ष जगह होगी, जबकि उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसा नहीं है।
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, प्रमुख दलित नेता अठावले ने कहा कि यह बयान ‘संविधान के विरुद्ध है और कांग्रेस के ‘आरक्षण विरोधी रुख को दर्शाता है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) प्रमुख ने कहा कि कोई भी दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को दिए गए आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।