Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajnath Singh to Offer Chadar at Ajmer Dargah Urs Modi s Gesture Praised

राजनाथ की ओर से आज चढ़ाई जाएगी चादर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अजमेर दरगाह पर उर्स के दौरान चादर चढ़ाएंगे। दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान चादर पेश करेंगे। मोदी द्वारा चादर भेजने को सकारात्मक संकेत माना जा रहा है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से रविवार को अजमेर दरगाह पर उर्स के दौरान चादर चढ़ाई जाएगी। दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रविवार को रक्षा मंत्री द्वारा दी गई चादर पेश करेंगे। भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया, मुनव्वर खान जयपुर स्थित अपने आवास से रवाना होंगे और अजमेर पहुंचेंगे। चादर पेश करने के बाद राजनाथ सिंह का संदेश पढ़ा जाएगा। मोदी का चादर भेजना अच्छा संकेत : नसीरुद्दीन चिश्ती

अजमेर दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन अली खान के बेटे नसीरुद्दीन चिश्ती ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चादर भेजे जाने को सकारात्मक रूप में देखा जाना चाहिए। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने यह बात कही। ओवैसी ने कहा कि चादर भेजने से कोई लाभ नहीं है। चिश्ती ने कहा कि परंपरा रही है कि चादर प्रधानमंत्री द्वारा चढ़ाई जाती है, जिसका पालन मोदी कर रहे हैं। ओवैसी का बयान उचित नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें