Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRajnath Singh Celebrates Diwali with Soldiers Highlights Peace Process with China

अपडेट::::: चीन के साथ आम सहमति से शांति चाहता है भारत : राजनाथ

- एलएसी पर सैनिकों की वापसी को बताया बड़ा घटनाक्रम - तेजपुर में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 11:13 PM
share Share

- एलएसी पर सैनिकों की वापसी को बताया बड़ा घटनाक्रम - तेजपुर में जवानों के साथ किया भोजन, मनाई दीवाली

गुवाहाटी, एजेंसी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों के अनुरूप आम सहमति से चीन के साथ शांति प्रक्रिया जारी रखना चाहता है।

रक्षा मंत्री ने सैनिकों के साथ भोज के अवसर पर तेजपुर स्थित गजराज कोर के मुख्यालय में भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए शांति प्रक्रिया में उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं और यह भारत की स्पष्ट नीति है। सिंह ने कहा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां भी उत्पन्न हो जाती हैं जिनके चलते देश की सीमाओं की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ता है, जबकि सरकार शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन मुद्दों को सुलझाने के लिए लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं। एलएसी पर सैनिकों की वापसी को लेकर कहा कि यह सीमा से जुड़ा एक बड़ा घटनाक्रम है। हमारे प्रयासों के बाद हम एलएसी पर जमीनी हालात पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है। हमने यह सब अपने सैनिकों के कारण ही हासिल किया है। यह आपसी संवाद इसलिए संभव हो पाया क्योंकि हर कोई आपके साहस और पराक्रम से परिचित है। सिंह ने मौके पर जवानों के साथ दीवाली भी मनाई।

----------------

रक्षा अधिकारियों की भी सैनिकों संग दीवाली

नई दिल्ली, एजेंसी।

देश के शीर्ष रक्षा अधिकारी भी विभिन्न स्थानों पर सैनिकों के साथ इस बार की दीवाली मना रहे हैं। इसी क्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान पोर्ट ब्लेयर में अंडमान और निकोबार कमांड में तैनात सैनिकों के साथ दीवाली मनाई। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी पोरबंदर में नौसेना के सैनिकों के साथ त्योहार मनाने पहुंचे हैं। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रक्षा मंत्री के साथ अरुणाचल प्रदेश पहुंचे हैं। जबकि, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में सैनिकों के साथ त्योहार मनाएंगे।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें