Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajnath Singh and Rahul Gandhi Expected to Attend Global Investor Summit 2025 in Karnataka

राजनाथ सिंह और राहुल गांधी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में ले सकते हैं हिस्सा

कर्नाटक में 11 फरवरी को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाग ले सकते हैं। इस सम्मेलन में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
राजनाथ सिंह और राहुल गांधी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में ले सकते हैं हिस्सा

बेंगलुरु, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में 11 फरवरी को आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025 में भाग ले सकते हैं। कर्नाटक के मंत्री एम बी पाटिल ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस सम्मेलन में कई और केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे। बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री पाटिल ने कहा कि राज्य को इस सम्मेलन से प्रमुख क्षेत्रों में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन 12-14 फरवरी तक चलेगा। 11 फरवरी को उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत उपस्थित रहेंगे। पाटिल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री प्रल्हाद जोशी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी के उद्घाटन और शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें