Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRajasthan Teacher Eligibility Test REET Scheduled for January 2025

राजस्थान ‘रीट जनवरी में होने की संभावना

राजस्थान में अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) अगले वर्ष जनवरी में होने की संभावना है। बैठक में यह तय किया गया कि रीट का शुल्क पूर्ववत रहेगा और परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान करेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 05:29 PM
share Share

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) अगले वर्ष जनवरी में कराए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान के अनुसार, रीट की तैयारियों को लेकर गुरुवार को यहां शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। अध्यापक स्तर-1 एवं स्तर-2 की पात्रता के लिए रीट का शुल्क पूर्ववत ही रहेगा और परीक्षा आयोजन के लिए नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रहेगा।

परीक्षा उत्तीर्ण के लिए न्यूनतम अंक अपडेट करने तथा परीक्षा में पांचवां विकल्प भी शामिल करने का निर्णय हुआ है। परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में होगी। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सचिव कैलाश चन्द शर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें