Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRajasthan Royals Appoints Vikram Rathore as Batting Coach Ahead of IPL 2025

खेल : विक्रम राठौड़ राजस्थान के बल्लेबाजी कोच बने

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले विक्रम राठौड़ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। यह राहुल द्रविड़ की मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति के बाद टीम की दूसरी बड़ी नियुक्ति है। राठौड़ ने भारत के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 03:34 PM
share Share

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने के बाद 55 साल के राठौड़ आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी की दूसरी बड़ी नियुक्ति है। राठौड़ ने द्रविड़ के मुख्य कोच रहते भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है। उनका कार्यकाल इस साल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हुआ। राजस्थान के मुताबिक, द्रविड़ की मुख्य कोच के तौर पर वापसी के बाद अनुभवी क्रिकेट पेशेवर राठौड़ रॉयल्स की कोचिंग टीम से जुड़ रहे हैं। यह एक सफल साझेदारी को फिर से स्थापित करेगा जिसने भारत को उनके कार्यकाल के दौरान तीनों प्रारूपों में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया। देश को इस साल की शुरुआत में टी-20 विश्व कप खिताब भी दिलाया। राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33 शतक हैं। राठौड़ ने कहा, रॉयल्स परिवार का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है। राहुल और अब युवा क्रिकेटरों के प्रतिभाशाली समूह के साथ फिर से काम करने का अवसर बेहद रोमांचक है। मैं टीम के दृष्टिकोण में योगदान देने और रॉयल्स व भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें