Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRajasthan MLA Ravindra Singh Bhati Booked for Obstructing Government Work During Protest

जैसलमेर में निर्दलीय विधायक रविन्द्र भाटी पर मुकदमा

राजस्थान के जैसलमेर जिले में निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पर एक निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि भाटी ने हिरासत में लिए गए दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 07:25 PM
share Share

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के जैसलमेर जिले में निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पर मामला दर्ज किया गया है। उन पर एक निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, विधायक ने कथित तौर पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए दो युवकों को पुलिस हिरासत से छुड़वाया। बाड़मेर के शिव से विधायक भाटी ने युवकों को पुलिस जीप से उतरने को कहा। वे वाहन से उतरकर चले गए। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर रविवार को झिनझिनयाली थाने में भाटी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच सीआईबी-सीबी करेगी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जैसलमेर के बैया में एक निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने के आरोप में दो ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन स्थल से उठाकर पुलिस जीप में बैठाया।

विधायक वहां पहुंचे, बीच-बचाव किया और उन्हें छुड़वाया। बैया गांव में एक निजी कंपनी द्वारा ग्रिड सबस्टेशन (जीएसएस) का निर्माण किया जा रहा है, जहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है। भाटी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें