Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRajasthan Man Tests Positive for Chickenpox after Returning from Dubai

राजस्थान : दुबई से आये युवक में ‘चिकन पॉक्स संक्रमण की पुष्टि

राजस्थान में दुबई से लौटे एक 20 वर्षीय युवक में चिकन पॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर मंकी पॉक्स की जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 09:16 PM
share Share

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में दुबई से जयपुर आए एक युवक में ‘चिकन पॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रोगी का यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसके रक्त का नमूना जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि उसे ‘मंकी पॉक्स तो नहीं है। एक बयान के अनुसार, राज्य में ‘मंकी पॉक्स का फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, इस रोग को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है। भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रोटोकॉल की पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि नागौर जिले के मौलासर का रहने वाला 20 वर्षीय युवक दुबई से सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचा था, जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई जांच में उसके शरीर पर ‘चकत्ते पाए गए। इसके बाद युवक को आरयूएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में उसके ‘चिकन पॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि एहतियातन तौर पर ‘मंकी पॉक्स की जांच के लिए युवक के खून का नमूना लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा दिया गया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और वह उपचाराधीन है।

माथुर ने बताया कि युवक के आस-पास बैठे हुए यात्रियों का भी पता लगाया जा रहा है। अगर युवक संक्रमित पाया जाता है तो भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुबई ‘मंकी पॉक्स से प्रभावित राज्यों में शामिल नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें