Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajasthan Man Arrested for Triple Talaq Marrying Pakistani Woman

पत्नी को तीन तलाक के बाद दोबारा शादी करने का आरोपी गिरफ्तार

शब्दःःः 233 - पाकिस्तानी महिला से रचायी शादी जयपुर, एजेंसी। राजस्थान पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान पुलिस ने एक व्यक्ति को दहेज उत्पीड़न करने और फोन पर पत्नी को तीन बार तलाक कह कर पाकिस्तानी महिला से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी कुवैत में काम करता है और उसे जयपुर हवाई अड्डे पहुंचने पर पकड़ा गया। हनुमानगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (एससी-एसटी प्रकोष्ठ) रणवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वालीं 29 वर्षीय फरीदा बानो ने पिछले महीने अपने पति रहमान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महिला ने पति पर तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की महिला से शादी करने का आरोपी रहमान कुवैत में था तथा सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा। उन्होंने बताया कि पुलिस के दल ने रहमान को हवाई अड्डे से हिरासत में लिया और मंगलवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

सऊदी अरब में रचायी शादीः

पुलिस के अनुसार, रहमान और फरीदा बानो की 2011 में शादी हुई। दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है। बाद में रहमान कुवैत गया तथा वहां ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने लगा। सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात पाकिस्तानी महिला महविश से हुई और दोनों ने सऊदी अरब में शादी कर ली। उन्होंने बताया कि महविश पिछले महीने पर्यटक वीजा पर चूरू आई और फिलहाल रहमान के माता-पिता के साथ रह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें