Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajasthan Launches Unique Women Empowerment Initiative Maru Udaan from January 9

महिला सशक्तीकरण के लिए 'राजस्थान मरु उड़ान' पहल शुरू होगी

राजस्थान सरकार ने महिलाओं की व्यावहारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 'मरु उड़ान' पहल शुरू की है। यह पहल 9 जनवरी से पूरे राज्य में लागू होगी। इसमें स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण, आत्मरक्षा, और पर्यावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान सरकार महिलाओं की व्यावहारिक जरूरतों पर केंद्रित अनूठी महिला सशक्तीकरण पहल 'मरु उड़ान' नौ जनवरी से पूरे राज्य में शुरू करेगी। बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गत वर्ष नवंबर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल 'मरु उड़ान' शुरू की थी। इसके असर एवं उपयोगिता को देखते हुए इसे 'राजस्थान मरु उड़ान' के नाम से पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त नीतू राजेश्वर ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसके कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उद्योग, पुलिस, परिवहन, कृषि एवं बागवानी, शिक्षा सहित विभिन्न विभाग हिस्सा लेंगे। इस पहल के तहत मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण, व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन, आत्मरक्षा, साइबर अपराध, ड्राइविंग कोर्स, बाजरा कुकीज प्रशिक्षण कार्यशाला एवं पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और अपशिष्ट प्रबंधन जैसी कई गतिविधियां और सत्र आयोजित होंगे। स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। ये गतिविधियां और कार्यक्रम जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें