राजस्थान: दृष्टिबाधित छात्रों को मिलेंगे स्मार्टफोन
राजस्थान में कक्षा 6 से 12 तक के दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल लिपि वाले विशेष स्मार्टफोन दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह योजना दिव्यांग छात्रों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने की...
कोटा/जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल लिपि वाले विशेष स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिलावर कोटा दक्षिण नगर निगम के अंतर्गत एक वार्ड में आयोजित सरकार आपके द्वार समस्या समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार की ‘विशेष शिक्षा वाले बच्चों की योजना के तहत समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।
इस योजना के तहत दिव्यांग छात्रों को निःशुल्क ट्राइसाइकिल वितरित की जाती है। मंत्री ने कहा कि इस बार बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य सरकार दृष्टिबाधित छात्रों को उनकी पढ़ाई में सहायता के लिए ब्रेल लिपि वाले विशेष स्मार्टफोन भी निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। 50 हजार रुपये मूल्य के ये स्मार्टफोन शिक्षा विभाग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से किए गए नवाचार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।