Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajasthan Anti-Corruption Bureau Raids Properties of Ashok Kumar Jangid Accused of Accumulating Over 11 5 Crore

राजस्थान::: एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अशोक कुमार जांगिड़ के ठिकानों पर छापे मारे, जिन पर सरकारी सेवा में रहते हुए 11.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। जांगिड़ बांसवाड़ा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान::: एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को सरकारी सेवा में नियुक्ति के बाद से 11.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी अशोक कुमार जांगिड़ से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारे। जांगिड़ बांसवाड़ा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि जांगिड़ ने जयपुर, पावटा, कोटपुतली, श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, टोंक के मालपुरा और जैसलमेर के श्री मोहनगढ़ में करीब 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर 54 अचल संपत्तियों की खरीद और निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। जांगिड़ के पास जयपुर के कमरिया पावटा में फार्म हाउस और पत्नी के नाम पर बनीपार्क और बिंदयाका में दुकानें हैं। बेटे के नाम पर उदयपुर, मालपुरा, अजमेर और बुखारा पावटा में पांच खनिज पट्टे हैं। उनके परिवार के सदस्यों के पास 22 बैंक खातों में लगभग 21 लाख रुपये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें