Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRaj Kundra Summoned by ED in Pornography Money Laundering Case

धनशोधन मामले में राज कुंद्रा को ईडी ने किया तलब

- अश्लील फिल्मों के कारोबार में संलिप्तता का आरोप - कुशीनगर के कारोबारी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Dec 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

- अश्लील फिल्मों के कारोबार में संलिप्तता का आरोप - कुशीनगर के कारोबारी समेत अन्य को भी बुलाया

मुंबई, एजेंसी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के वितरण से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि कुंद्रा को मामले में जांच अधिकारी के समक्ष सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया है। यदि वह किसी कारण सोमवार को पेश नहीं हो पाते हैं तो उन्हें इसी सप्ताह में किसी और दिन पेश होना होगा। मामले में कुछ और लोगों को भी इसी सप्ताह पेश होने के लिए कहा गया है। इनमें यूपी के कुशीनगर का एक कारोबारी भी शामिल है।

केंद्रीय एजेंसी ने 29 नवंबर को कुंद्रा के मुंबई और यूपी के कुछ शहरों में स्थित अन्य व्यक्तियों के परिसरों पर छापे मारे थे। इसी बीच कुंद्रा ने शनिवार को कहा कि वह पिछले चार वर्षों से चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं, शिल्पा के वकील ने बताया कि यह मामला अभिनेत्री से जुड़ा नहीं है।

मई, 2022 का धनशोधन का यह मामला कुंद्रा और अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस की दो प्राथमिकियों और इसमें दायर आरोपपत्र से जुड़ा है। कुंद्रा और दूसरे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को जमानत मिल गई थी। कुंद्रा के खिलाफ धनशोधन का यह दूसरा मामला है। ईडी ने इस साल की शुरुआत में क्रिप्टो करंसी मामले में कुंद्रा और शिल्पा की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। हालांकि, दंपति को बॉम्बे हाईकोर्ट से इस मामले में राहत मिल गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें