प्रधानमंत्री मोदी आज रायसीना डायलॉग का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रायसीना डायलॉग का शुभारंभ करेंगे जिसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन मुख्य अतिथि होंगे। यह 10वां संस्करण 17-19 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होगा,...

- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन मुख्य अतिथि होंगे - 19 मार्च तक होगा डायलॉग के 10वें संस्करण का आयोजन
125 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं इस बार डायलॉग में
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रायसीना डायलॉग का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन मुख्य अतिथि होंगे। नई दिल्ली में होने वाला यह आयोजन रायसीना डायलॉग का 10वां संस्करण होगा। इसका आयोजन 17-19 मार्च के बीच किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि रायसीना डायलॉग भू राजनीति और भू अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने आने वाले चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्रालय ने कहा कि इस बार रायसीना डायलॉग में 125 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, सरकार के प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत के कप्तान, प्रौद्यौगिकी नेता, शिक्षाविद, पत्रकार, सामरिक मामलों के विशेषज्ञ, विद्वान तथा थिंक टैक के विशेषज्ञ शामिल हैं। सम्मेलन के लिए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन समेत करीब 20 देशों के प्रमुख या मंत्री भारत पहुंच चुके हैं। पहला रायसीना डायलॉग 1 से 3 मार्च, 2016 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
-
3500 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे
रायसीना डायलॉग के इस संस्करण का विषय है ‘कालचक्र -लोग, शांति और ग्रह। सम्मेलन के तीन दिनों के दौरान दुनियाभर के नीति निर्माता और विचारक इस विषय पर विभिन्न प्रारूपों में बातचीत के माध्यम से चर्चा करेंगे। चर्चा के छह मुद्दे होंगे। इनमें बाधित राजनीति, हरित विकल्पों का समाधान, डिजिटल ग्रह, उग्रवादी व्यापारिकता, एक नई योजना के साथ विकास को फिर से लिखना-टाइगर स्टोरी तथा शांति में निवेश। इन तीन दिनों के दौरान 125 देशों के 3500 से ज्यादा प्रतिभागी संवाद में निजी तौर पर हिस्सा लेंगे। लाखों लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।